November 15, 2025

बिहार की बेटी रिदा हुसैन की पहली बुक प्रकाशित, समाज की रूढ़ीवादी सोच से लड़ने की ताकत है ‘पंछी’

पटना। वेब सीरीज, शार्ट फिल्मस, टीवी कमर्शियल्स और सैकड़ों जिंगल्स लिखकर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली बिहार की बेटी रिदा रिजकिन हुसैन ने पीसीओएस पीड़ित महिला को केंद्रित करते हुए एक बुक लिखी है। बतौर लेखक यह रिदा की पहली बुक है, जो सलमा पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित की गयी है। यह पुस्तक हाल में ही प्रकाशित की गयी है, जो पाठकों के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
पटना से ताल्लुक रखने वाली रिदा रिजकिन हुसैन बताती हैं कि मुझे बचपन से ही कहानियां सुनने और सुनाने का शौक रहा है, जो समय के साथ बढ़ता ही गया। इस बुक के माध्यम से मैंने अपनी कल्पनाओं के द्वारा एक ऐसी कहानी कहने की कोशिश की है जो पाठकों को उनके जीवन में आने वाली मुसीबतों से लड़ने का हौसला दे। यह बुक हमारे समाज की रुढ़िवादी सोच और उनके व्यवहार से लड़ते हुए हमें अपने अंदर छिपी हुई ताकत को पहचानने और अपने व्यक्तित्व को उसी रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा देती है।
रिदा ने अपनी बुक के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक चंचल, हंसमुख, आत्मविश्वास से भरी हुई मिलनसार लड़की पंछी की कहानी है, जिसे अपनी किशोरावस्था के दौरान पता चलता है कि उसे पीसीओएस है। यह एक ऐसी अवस्था होती है जिसमें एक लड़की के शरीर में अन्द्रोजेंस की मात्रा असंतुलित रूप से बढ़ती है और यह एक प्रकार का हार्मोनल असंतुलन होता है। जब इसकी मात्रा किसी लड़की के शरीर में तय सीमा से कम या अधिक हो जाती है तो उसके कुछ विपरीत आंतरिक और बाहरी प्रभाव उस लड़की में देखने को मिलते हैं।
रिदा ने बताया कि इस बुक में पंछी के खुशहाल और चंचल जीवन से लेकर उसके आंतरिक और समाज के विरुद्ध संघर्ष और उससे निजात पाने तक की एक प्रेरणादायक यात्रा को संजोया गया है और मुझे यह विश्वास है कि यह बुक ऐसे ही अनेकों पंछियों के लिए प्रेरणा का श्रोत बनेगी।

You may have missed