पटना में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी, पेट्रोल-डीजल के रेट में भी बढ़ोतरी

पटना। पेट्रोकलयम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के बाद आम लोगों को एक बार फिर झटका लगा है। राजधानी पटना में सीएनजी और पीएनजी की कीमत महंगा हो गया है। गैस वितरण करने वाली कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीएनजी और पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के रेट में इजाफा कर दिया है। पटना में सीएनजी और पीएनजी की कीमत छह माह बढ़ी है।
गेल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने की वजह से उसे रेट बढ़ाना पड़ा है। गेल ने बताया कि पटना में अब सीएनजी के दाम एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गया है। इस बढ़ोत्तरी के बाद अब सीएनजी 62.90 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिलेगी।
जबकि पीएनजी का रेट 50 पैसे बढ़ाया गया है, जिसके बाद अब पीएनजी 31.10 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) के दर पर मिलेगी।
वहीं पटना में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पटना में मंगलवार को पेट्रोल 103.99 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर रहा। क्रूड आॅयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से तेल के दाम आसमान छू रहे हैं।

About Post Author

You may have missed