सोन नहर को पुन: जीवित करने के लिए जल्द होगा महासंग्राम का शंखनाद : विधायक

- पालीगंज में मनाया गया स्वामी सहजानंद की 134वीं जयंती
पालीगंज। पटना के पालीगंज प्रखंड सह अनुमंडल क्षेत्र के महाबलीपुर बाजार में मंगलवार को महान किसान मेट स्वामी सहजानंद सरस्वती की 134वीं जयंती मनाया गया। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसका उद्घाटन अरवल विधायक महानंद सिंह, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास व किसान नेता डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। समारोह की अध्यक्षता अशोक यादव तथा संचालन अनवर हुसैन ने किया। मौके पर महाबलीपुर बाजार स्थित चौक का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती चौक के रूप में किया गया। मौके पर शहीद हरदेव सिंह, रामकृत सिंह, गिरिजा प्रसाद व बताई राम के परिजनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मौके पर किसान नेता डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने कहा कि स्वामी सहजानन्द सरस्वती किसान क्रांति के अग्रदूत, सामाजिक न्याय, वामपंथी जनवादी राष्ट्रवाद के सूत्रधार व संघर्ष के अग्रणी नेता थे। जिन्होंने किसान सभा का झंडा लाल रखा तथा देश में जमींदारी व अंग्रेज विरोधी संघर्ष का नेतृत्व किया। वहीं विधायक महानंद सिंह ने कहा कि सोन नहर को पुन: जीवित करने के लिए जल्द महासंग्राम का शंखनाद होगा तथा दिल्ली से भी बड़ा आंदोलन होगा। जबकि विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि स्वामी जी किसान मजदूर एकता के पक्षधर थे।
इस दौरान कमलेश शर्मा ने कहा कि बाबू कुअंर सिंह के नेतृत्व में 1857 के आंदोलन के रीढ़ किसान थे। उस समय किसान आंदोलन ने अंग्रेजो को भयभीत कर दिया तथा उसी के परिणाम स्वरूप सोन नहर का निर्माण हुआ। लेकिन 75 साल की आजादी जिसे सरकार अमृत काल बता रही है, वह किसानों के लिए जहर परोसने का काम किया तथा उन्हें कंगाल व बर्बाद कर दिया गया।
मौके पर पूर्व मुखिया चंद्रसेन कुमार, रामानंद तिवारी, अमरजी, मुखिया अरविंद कुमार मौर्य, आनंद कुमार, दीपक कुमार, निकेश कुमार, दुखनि देवी व ओम प्रकाश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।