September 16, 2025

गोपालगंज में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्वकर्मी गिरफ्तार, रास्ता खोलने की एवज में मांगे थे रुपये

गोपालगंज । जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को दबोचा है। आरोपी गोपालजी सिंह है।

फुलवरिया के सवनाहा में कुछ दबंगों ने दलित बस्ती का रास्ता बंद किया था। इसी पर गांव के अभय तिवारी ने जून में ही फुलवरिया सीओ को रास्ता खोलने के लिए आवेदन दिया था।

आवेदन के बाद सीओ ने राजस्व कर्मी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे, लेकिन रास्ता खोलने की एवज में राजस्व कर्मी गोपालजी सिंह ने 10 हजार रुपये मांगे थे।

इसकी लिखित शिकायत अभय ने 25 अगस्त को निगरानी में की थी। निगरानी ने 27 अगस्त को इसकी जांच की और मामले को सही पाया।इसके बाद बुधवार की सुबह निगरानी की टीम डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में बथुआ बाजार पहुंची।

वहां किराए के मकान में 10 हजार रुपये घूस लेते उसे गिरफ्तार कर लिया और सीवान लेकर चली गई। गिरफ्तार कर्मी संविदा पर है, जो सारण के सिताब दियारा का रहने वाला है।

You may have missed