September 18, 2025

जदयू ने जेपी नड्डा को दी चेतावनी, नीरज कुमार बोले- प्रदेश अध्यक्ष पर लगाम लगाए नहीं तो जुबानी हम लोग के लिए तैयार रहें

पटना। बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के रंग मे रंग गया है। चुनावी बयान के रंग तो यहीं बता रहें हैं। यह अलग बात है कि चुनाव में अभी काफी वक्त है। चुनाव अगले साल होना है, पर आरोप प्रत्यारोप अभी से ही जारी है। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर कड़े बयान दिए थे। जिसके बाद पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के बयान पर यह पलटवार किया है। जदयू ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता जेपी नड्डा को चेताया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष को चेताते हुए कहा है कि आप अपने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को कंट्रोल किजीए। नहीं तो आप पर ऐसे जुबानी हमले होंगे जिसे आपने सोचा नहीं होगा। आपके सबसे शीर्ष जहरीला नेता पर जुबानी हमले होंगे। अन्यथा आपके उच्च पदस्थ नेता जो हैं, उन्हें बयानबाजी का सामना करना पड़ेगा। सम्राट चौधरी पर लगाम लगाए। सम्राट चौधरी ने बुधवार को दरभंगा के एक सभा में लोगों से पूछा कि गजनी फिल्म देखें हैं न आप लोग? उसके हीरो को क्या होता है. मेमोरी लॉस बीच-बीच में याददाश्त भूल जाता है. आज कल हम लोगों के मुख्यमंत्री का भी मेमोरी लॉस हो गया है। सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए ने कहा कि नीतीश बाबू आप बूढ़े हो गए हैं। आपकी याददाश्त गायब हो गई है। मंच पर बैठे हैं हुकुमदेव बाबू, आपसे बड़े हैं। इनकी याददाश्त नहीं जा रही है। आपकी इसलिए जा रही है क्योंकि आपने जॉर्ज साहब के साथ पाप किया है। सम्राट ने कहा कि जॉर्ज साहब की आत्मा उनके शरीर में घुस गई है, इसलिए उनकी याददाश्त गायब हो गई है।

You may have missed