बिहार विधानसभा में 69 पदों पर निकली बहाली; 25 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, 16 मई तक करें अप्लाई

पटना। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह अच्छी खबर है। उन्हें बिहार सरकार में नौकरी मिलने वाली है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही फॉर्म अप्लाई करने का डेट भी जारी कर दिया गया है। दरअसल बिहार विधान सभा सचिवालय के तरफ से अधिसूचना जारी कर यह कहा गया है कि राज्य के अंदर विधानसभा सचिवालय में गार्ड के खाली पड़े पदों को भरा जाएगा। इसको लेकर सचिवालय के तरफ से विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। बिहार विधान सभा सचिवालय के तरफ से जो विज्ञापन जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि, विधानसभा सचिवालय में कुल 69 पदों पर गार्ड की बहाली होगी। जिसमें 25 सीट महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा। इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल सुबह 11:00 बजे से शुरू हो जाएगी।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विधानसभा सचिवालय के वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म फिल अप कर सकते हैं। आवेदन करने का लास्ट डेट 16 मई बताया गया है। इसके अलावा इसमें अनारक्षित के 29, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सात, अनुसूचित जाति के 10, अनुसूचित जनजाति के लिए एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 12, पिछड़ा वर्ग के लिए नौ और पिछड़े वर्ग की महिला के लिए एक पद है। अगर इस परीक्षा में समन्वय होने वाले अभ्यर्थियों के योग्यता की बात करें तो, अभ्यर्थियों को किसी भी बोर्ड से इंटर या इंटर समकक्ष पास होना होगा। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु एक अगस्त 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed