November 4, 2024

PATNA : थाना बदले जाने की सूचना पाकर ग्रामीणों के बीच नाराजगी, नही बदलने को लगाया कई अधिकारियों से गुहार

पटना,पालीगंज। अनुमण्डल सह प्रखण्ड क्षेत्र के खिरिमोड थानांतर्गत दहिया पंचायत को नव स्थापित पियरपुरा थाना क्षेत्र में लिए जाने की सूचना पाकर ग्रामीणों के बीच काफी नाराजगी है। उन ग्रामीणों ने शनिवार को कई सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन सौंप थाना नही बदलने की गुहार लगाया है। जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमण्डल सह प्रखण्ड क्षेत्र के दहिया पंचायत पूर्व से ही खिरिमोड थाना क्षेत्र के अधीन है। लेकिन कुछ माह पूर्व खिरिमोड थाना क्षेत्र के पियरपुरा व इमामगंज गांव में नए थाना का उद्घाटन हुआ है। दोनों नए थाना कार्य कर रही है। वही इसी बीच दहिया पंचायत के ग्रामीणों को सूचना मिली कि दहिया पंचायत को पियरपुरा थाना क्षेत्र में शामिल किया जा रहा है। तब से दहिया पंचायत के ग्रामीणों के बीच नाराजगी है। वही इस सम्बंध में दहिया पंचायत के पूर्व मुखिया बिनोद कुमार ने बताया कि दहिया पंचायत की दूरी खिरिमोड थाने से मात्र डेढ़ किलोमीटर है जबकि पियरपुरा थाना की दूरी 10 किलोमीटर है। पियरपुरा थाना कार्यालय पहुंचने के लिए कोई सड़क तक नही है। वही इस स्थिति में हमारे पंचायत में पुलिस की पेट्रोलिंग नही हो पाएगी। साथ ही ग्रामीणों को भी थाने जाने में काफी परेशानी होगी। वही पूर्व मुखिया संजय यादव ने बताया कि जो प्रशासनिक सुविधाएं इस इलाके के लोगो को मिल रही है वो पियरपुरा ने शामिल किए जाने पर मिल पाना असंभव है। इसलिए ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए दहिया पंचायत को खिरिमोड थाने में रहने देना चाहिए। उपरोक्त बातों पर विचार कर ग्रामीणों ने पालीगंज DSP व पटना के SSP सहित कई सम्बंधित अधिकारियों को लिखित आवेदन सौंप दहिया पंचायत को खिरिमोड थाना क्षेत्र में ही रहने देने की मांग की है। वही इस मौके पर दहिया पंचायत के सरपंच उदय कुमार, पूर्व मुखिया बिनोद कुमार, पूर्व मुखिया संजय यादव, पंकज कुमार, अमित कुमार, महेश प्रसाद, सहजानन्द सिंह व दीपक कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed