September 13, 2025

पत्रकारों पर जानलेवा हमला का विरोध: पत्रकारों ने आक्रोश मार्च निकाला

दानापुर। पत्रकारों पर जानलेवा हमला के खिलाफ दानापुर के सगुना मोड़ से अनुमंडल कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला गया। आक्रोश मार्च में पत्रकारों ने कहा कि चौथे स्तम्भ पर हो रहे हमले और झूठे मुकदमे वापस लो नहीं तो पत्रकार लोग कलम बंद कर आंदोलन करेंगें। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और प्रशासन की होगी। जिसका सभी पत्रकारों ने सामूहिक रुप से समर्थन किया। आक्रोश मार्च में पत्रकारों ने कहा कि जल्द से जल्द सभी आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाए। अस्पताल की मनमानी नहीं चलने देंगे। अन्यथा हम लोग बड़े आंदोलन करेंगे। आक्रोश मार्च में सुधीर मधुकर, मोहन कुमार, कौशल किशोर, धर्मेंद्र कुमार, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, राजु राज, आनंद मोहन नीरज कुमार, रणजीत पटेल, कन्हैया सिंह सहित दर्जनभर पत्रकार शामिल थे। साथ में दानापुर के कई सामाजिक संगठन के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल रहे। बताया जाता है कि बीते 21 जनवरी को दानापुर हाईटेक अस्पताल के प्रबंधक, कर्मी व गार्ड ने मिलकर पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें दो पत्रकार संजय पांडेय और विकास जख्मी हो गए थे। जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। जिसके विरोध में पत्रकारों में अभी तक गुस्सा कायम है।

2 thoughts on “पत्रकारों पर जानलेवा हमला का विरोध: पत्रकारों ने आक्रोश मार्च निकाला

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed