कमरे में अलाव जलाकर सोना पड़ा महंगा, 8 लोग बेहोश, एक बच्चे की मौत

बाढ़। बाढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बाढ़ थाना क्षेत्र के जगन्नाथन स्कूल के पास एक घर में अलाव के धुएं से 8 लोग बेहोश हो गए हैं। जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है।

पटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ थाना अंतर्गत जगन्नाथन स्कूल के समीप खेसारी सिंह सपरिवार रहते हैं। बुधवार को बिहार में अचानक मौसम खराब हो जाने के कारण ठंड बढ़ गई थी तो खेसारी सिंह के परिवार ने ठंड से निजात पाने के लिए रात में कमरे में बोरसी में अलाव जलाकर बच्चे समेत सो गए थे। जब उन लोगों के उठने में देर हुई तो परिवार के अन्य लोग गुरुवार की सुबह उन्हें जगाने कमरे में गए तो देखा कि सभी 8 लोग बेहोश होकर गिरे पड़े हैं। उसके बाद पुरे मोहल्ले में हलचल मच गई। आनन-फानन में बेहोशी की हालत में सभी लोगों को बाढ़ अस्पताल लाया गया। जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि उक्त बेहोश लोगों में एक बच्चा भी शामिल था, जिसकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

About Post Author

You may have missed