3 जुलाई तक छुट्टी पर रहेंगे केके पाठक, अवकाश विस्तार का आवेदन हुआ मंजूर

पटना। बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक ने अपनी छुट्टी बढ़ा ली है और अब वे 3 जुलाई 2024 तक अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने बिहार सरकार को छुट्टी विस्तार का आवेदन सौंपा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। पाठक ने आज जॉइन नहीं किया और अपनी छुट्टी का विस्तार किया है। मुख्य सचिव को भेजे गए आवेदन में उन्होंने 30 जून तक छुट्टी पर रहने का अनुरोध किया था और अब इस अवधि को 3 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। केके पाठक 2 जून से अवकाश पर हैं और पहले 30 जून तक की छुट्टी ली थी। माना जा रहा है कि वे कुछ कारणों से नाराज हैं। पाठक ने 28 दिनों की उपार्जित अवकाश (ईएल) स्वीकृत कराई थी। सरकार के साथ उनके कुछ मतभेद रहे हैं, विशेषकर भीषण गर्मी के दौरान स्कूलों में छुट्टी को लेकर। सरकार स्कूलों में छुट्टी चाहती थी, जबकि पाठक स्कूलों को चलाना चाहते थे। इस तनाव के बाद से वे छुट्टी पर चले गए थे। मुख्यमंत्री के सूत्रों के अनुसार, पाठक ने अपना अवकाश आवेदन बदलते हुए ईएल की जगह मेडिकल लीव का आवेदन दिया है। पहले जहां 28 दिनों की उपार्जित अवकाश की मंजूरी थी, अब उन्होंने 3 जुलाई तक मेडिकल लीव का आवेदन दिया है। इस नए आवेदन को मुख्य सचिव को भेजा गया है। बिहार सरकार ने छुट्टी पर गए शिक्षा विभाग के केके पाठक का तबादला कर दिया था। उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी और बिपार्ड में महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था।

You may have missed