पटना में आठवीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

पटना। बिहार के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने तो कई इलाकों में कोल्ड डे की घोषणा कर दी है। पटना में भी कड़ाके की ठंड पर रही है। अगले तीन दिनों तक यही स्थिति रहने के आसार जताए गए हैं। इसे देखते हुए बिहार के ज्यादातर जिलों में डीएम ने 20 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। शीतलहरी की हालत और आगे की आशंका देख स्कूलों को बंद करने का आदेश दिय गया है। इससे पहले 16 जनवरी तक पटना में स्कूल बंद रखने के आदेश दिए। मंगलवार दोपहर को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से आदेश जारी कर स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया। वहीं गया में 19 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि, पटना के संत माइकल समेत कई बड़े स्कूल आज से ऑनलाइन मोड में आ गए हैं। इधर, जिला प्रशासन की ओर से स्कूल खुलने को लेकर आगामी आदेश अब तक नहीं जारी किया गया है। संभवना जताई जा रही है दोपहर या शाम तक जिलाधिकारी स्कूलों खुलने को लेकर नया आदेश जारी कर दें। हालांकि, अभिभावकों का कहना है कि अगले चार-पांच दिन तक स्कूल बंद ही रहें तो बेहतर होगा। कोल्ड डे में बच्चों को स्कूल भेजना में समस्या होगी। ठंड में बच्चों की तबीयत बिगड़ सकती है। पटना के डीएम ने स्कूल बंद करने को लेकर 12 जनवरी को आदेश जारी किया था। इसमें 16 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था। इसके साथ ही कई अन्य जिलों ने भी उसी तरह का आदेश जारी कर दिया गया था। हालांकि कई जिलों के जिलाधिकारी ठंड की हालत और बीमारी-मौत की खबर जानकार भी निश्चिंत बैठे गए। पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सारण, सीवान, वैशाली, मुंगेर, दरभंगा, समस्तीपुर, नालंदा और मधुबनी जिले में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। पटना, दरभंगा, सीवान, नालंदा और मुंगेर में आठवीं कक्षा तक स्कूल में पढ़ाई 13 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इन जिलों में ऊपर की बाकी कक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे तक चलेंगी। इधर, पटना और गया स्कूल बंद रहने की अवधि में विस्तार करने बाद अब अन्य जिलों में ऐसे आदेश जारी हो सकते हैं।

About Post Author

You may have missed