राम मंदिर में मुफ्त वीआईपी एंट्री के नाम पर हो रहा स्कैम, व्हाट्सएप पर रहे फर्जी मैसेज

नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी है। राम मंदिर निर्माण के बाद एक तरफ राम भक्त दर्शन के लिए बेहद उत्सुक है। वहीं दूसरी तरफ धोखेबाजों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सेंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। फ्रॉड करने वाले लोग भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के जरिए लाभ उठाने की फिराक में जुट गए हैं। इसका ताजा उदाहरण व्हाट्सएप पर देखने को मिला है जहां लोगों को अनजान नंबर से रामलला के वीआईपी दर्शन कराने के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। 22 जनवरी का दिन देशवासियों के लिए बेहद है होने वाला है। अभी तक देशवासी 22 जनवरी को अयोध्या जाकर वीआईपी दर्शन करना चाहते हैं। इसी बीच इस स्कैमर्स ने इस मौके का फायदा उठाते हुए काम करना शुरू कर दिया है। राम जन्मभूमि ग्रह संपर्क अभियान के तहत एक मैसेज भेजा जा रहा है जो कि एपीके फाइल के जरिए भेजा जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक करने से व्यक्ति स्कैम के झांसे में फंस सकता है इसलिए इस लिंक पर क्लिक न करें। लिंक पर क्लिक करने से स्कैमर फोन हैक कर सकते है। यहां तक की बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। इसके अलावा एक और मैसेज आ रहा है जिसमें इंस्टॉल राम जन्मभूमि ग्रह संपर्क अभियान टू गेट वीआईपी एक्सेस लिखा आएगा। ये मेसेज भी एक स्कैम का ही हिस्सा है। एक तीसरा मैसेज भी भेजा जा रहा है जिसमें लिखा गया है कि बधाई हो आप लकी हैं, आपको 22 जनवरी के लिए राम मंदिर में दर्शन के लिए वीआईपी एक्सेस मिल रहा है। स्कैम करने वालों ने लोगों को निशाना बनाने के लिए तीन तरह के मैसेज शेयर किए है। इस तरह के मैसेज रोजाना लाखों लोगों के पास आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर हो रहे है। इस तरह के मैसेज आने पर बिना सोचे समझें इन लिंक पर क्लिक ना करें। ऐसा करने से बड़ी गलती का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह के मैसेज के लिंक पर क्लिक ना करें। इस तरह के मैसेज को आगे फॉर्वर्ड करने से बचना चाहिए। अयोध्या के राम मंदिर पर आए किसी भी ऐसे फर्जी मैसेज को रिपोर्ट ब्लॉक करना चाहिए।

About Post Author

You may have missed