बेगूसराय में निजी अस्पताल में महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिलें में इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की जान गयी है। अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। मामला नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित माईरा अस्पताल की है। बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के महमद पुर निवासी ललन पासवान की पत्नी रूबी कुमारी ने 15 दिन पहले बच्चे को जन्म दी थी उस वक्त जन्म के बाद बच्चे की मौत हो गई थी और 17 तारीख को महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मायरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि 17 कई से अभी तक इलाज के नाम पर मायरा हॉस्पिटल ने करीब 2 लाख ले लिया लेकिन मरीज ठीक नहीं हुआ। जबकि अस्पताल की ओर से मरीज के जल्द ठीक होने का दावा किया जा रहा था और आज सुबह महिला मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि जमीन बेचकर और कर्ज लेकर उन्होंने इलाज के लिए पैसे इकट्ठा किये और अस्पताल में इसे जमा कराया था लेकिन डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हो गयी है। इस मामले को लेकर अस्पताल के डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि महिला पोस्ट एक्लेम्पसिया की मरीज थी और उसे हाय फीवर के बाद 17 तारीख को अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज का सारा चीज नॉर्मल आ रहा था लेकिन अचानक कार्डियोलॉजी अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई है। इलाज के नाम पर दो लाख रुपए लेने के सवाल पर कहा कि अभी तक मात्र दवा के लिए 22000 रुपये लिया गया है और सारा बिल छोड़ दिया गया है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

About Post Author

You may have missed