पटना में बेखौफ अपराधियों का आतंक : बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस को मारी गोली, आरोपी की तलाश जारी

पटना। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस कर्मी को गोली मारी दी है। बताया जा रहा है की वाहन जांच के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वही गोली लगने से पत्रकार नगर थाने के कॉन्स्टेबल राम अवतार बुरी तरह घायल हो गये। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया है। वही पुलिस कर्मी को गोली मारने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। वही यह पूरी घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बता दे कि वाहन जांच के क्रम में जब बाइक सवार को रोकने की कोशिश की गयी तब अपराधियों ने पुलिस कर्मी रामअवतार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। राम अवतार को कंकड़बाग स्थित राजेश्वरी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, उनके घुटने के ऊपर गोली लगी है। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वही इलाके में लगे CCTV को भी खंगाला जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आम आदमी पर नहीं बल्कि पुलिस पर हमला किया है। इसी से समझा जा सकता है कि पटना में अपराधियों का मनोबल किस तरह 7वें आसमान पर हैं। अपराधी पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं। वही यह ताजा मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पत्रकार नगर थाना सहित कई थानों की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed