सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी कर 6 नाबालिगों को छुड़ाया, 8 गिरफ्तार
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिलें में रेड लाइट एरिया में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। बचपन बचाओ आंदोलन और जिला प्रशासन की पहल पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर 6 नाबालिग लड़कियों को अवैध धंधेबाजों को चंगुल से मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने दो ग्राहक समेत 8 महिला दलालों को हिरासत में लिया है। नगर के बोहा टोला रेड लाइट इलाके में छापेमारी हुई है। बचपन बचाओ आंदोलन के अधिकारी सीतामढ़ी पहुंचे थे और जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस को नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने की जानकारी दी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रेड लाइट एरिया में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। सीतामढ़ी डीएम और एसपी के निर्देश पर हुई इस छापेमारी से अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से कड़ी पूछताछ कर रही है। बता दें कि सीतामढ़ी में यह घिनौना कारोबारी खुलेआम फल फूल रहा है। इसससे पहले भी देह व्यापार के इस अनैतिक धंधे से कई लड़कियों को मुक्त कराया जा चुका है।


