September 17, 2025

ईश्वर की प्रार्थना से मिलती है मन की शांति : सरल महाराज

* कंकड़बाग में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
* शनिवार को 1501 कन्या पूजन और पांच हजार लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था


पटना। राजधानी पटना के कंकड़बाग के वार्ड नंबर-31 में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वृंदावन से आए कथावाचक सरल दयालु जी महाराज ने कथावाचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईश्वर की प्रार्थना से मन की शांति मिलती है। कथा के दौरान स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा और मेयर सीता साहू भी उपस्थित थे। वहीं आयोजन में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। शनिवार को भव्य कन्या पूजन और विशाल भंडारे के साथ इसका समापन होगा।


ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, पटना महानगर (बीजेपी) मुकेश शाह ने बताया कि समापन के मौके पर 1501 कन्याओं का पूजन होगा। साथ ही पांच हजार से अधिक लोगों के लिए लंगर का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पिछले 4 मार्च से चल रहा है, जिसमें सरल दयालु जी महाराज कथावाचन कर रहे हैं। कलश यात्रा में कानपुर और चेन्नई से आईं 15 झांकियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस विशाल आयोजन में समाजसेवी ममता साहू, उदय सिंह, पप्पू सिंह, गोपाल कुमार, अजीत पटेल, दीपू, धर्मेंद्र, टिंकुल, सनी, भोला गोनू, कमलेश, नीरज, प्रवीण, सूरज और सुधीर, अनुज, नंद जी और वार्ड के जनता का सहयोग मिल रहा है।

You may have missed