छपरा में एक जगह ढंक कर रखी गई एंबुलेंस के मामले ने पकड़ा तूल, रिटायर्ड आईपीएस ने चिट्ठी लिखकर भाजपा सांसद के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

पटना। छपरा में एक जगह ढंक कर रखी गई एंबुलेंस का मामला तूल पकड़ रहा है। जहां एक तरफ दो नेताओं के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं, रिटायर्ड आईपीएस ने लेटर लिख रूडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी है।

शनिवार को माहौल उस वक्त और गर्म हो गया जब पूर्व सांसद पप्पू यादव ने 40 से अधिक चालकों को बुलाकर राजीव प्रताप रूडी से एंबुलेंस की मांग कर दी। पप्पू यादव ने कहा कि राइट और लेफ्ट हैंड से लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं। अगर उनकी मौत से बिहार की जनता को मुफ्त एंबुलेंस और मुफ्त दवा मिल जाए तो उन्हें वह भी मंजूर है। पूर्व सांसद ने राजीव प्रताप रूडी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

वहीं, रिटायर्ड IPS अमिताभ दास ने भाजपा सांसद के खिलाफ राज्य के DGP को एक लेटर लिखकर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर दी है।

 

 

About Post Author

You may have missed