BIHAR : 11 एवं 12 सितंबर को रोहतास, कैमूर एवं बक्सर के दौरे पर रहेंगे आरसीपी सिंह

file photo

पटना। केन्द्रीय इस्पात मंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के तहत 11 सितंबर को रोहतास एवं कैमूर तथा 12 सितंबर को कैमूूर एवं बक्सर जिले का दौरा करेंगे और इस दो दिनों मे वे 40 से अधिक स्थानों पर दल के सभी साथियों से मिलेंगे।
प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने उनके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितंबर को सुबह 8:30 बजे अपने पटना स्थित आवास से निकलकर बिहटा, कोईलवर, आरा, गरहनी एवं पीरो होते हुए मोहनी बॉर्डर (विक्रमगंज), शिवपुर हॉल्ट, धावां पुल, विक्रमगंज चौक, पार्टी कार्यालय, पानी टंकी, थाना चौक (विक्रमगंज), संझौली, सुसाढ़ी (संझौली), नोखा, बडांव (नोखा), अगरेर रामपुर नरेश (करगह), सासाराम पार्टी कार्यालय, लोहिया चौक सासाराम नगर, बेदा (सासाराम), हउआ गेट, शिवसागर (शिवसागर), टिकारी, खुरमाबाद (चेनारी), कुदरा (चेनारी सीमा), कुदरा मोड़ (कुदरा), कुदरा बाजार कजहार पुल के पास, सोनहन (कैमूर), पूरब बस स्टैंड (भभुआ), कैमूर स्तंभ (कैमूर) होते हुए भभुआ अतिथिशाला पहुंचेंगे।
वहीं 12 सितंबर को आरसीपी सिंह सुबह 9 बजे भभुआ अतिथिशाला से प्रस्थान कर मोहनिया (मोहनिया), रामगढ़ (रामगढ़), नुआंव, पजरांव बक्सर बॉर्डर (नुआंव), ईसापुर बाजार, बनारपुर, चौसा (चौसा), बक्सर, दाल सागर (बक्सर), पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, कृष्णा ब्रह्म (डुमरांव), ब्रह्मपुर चौरस्ता, कुरेशर स्थान (ब्रह्मपुर) एवं कुरेशर स्थान से (भाया) बिहियां, आरा, कोईलवर, बिहटा होते हुए पटना वापस आयेंगे।

About Post Author

You may have missed