PATNA : सीएम नीतीश के जन्मदिन 1 मार्च से RCP सिंह करेगें बिहार यात्रा की शुरुआत, जनता को देंगे विकास कार्यों की जानकारी

पटना। आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को पटना स्थित अपने आवास पर अपने करीबी नेताओं और समर्थकों को बैठक पर बुलाया था। इस दौरान उन्होंने बिहार दौरे पर निकले का बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नीतीश जी अभी लंबे समय तक CM रहेंगे। लोगों को संबंधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि 1 मार्च को नीतीश जी का जन्मदिन है। ऐसे में 1 मार्च 2022 से 1 मार्च 2023 तक से हम लोगों के घर-घर जाकर नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देंगे। CM नीतीश के व्यक्तिव और कृतित्व को लोगों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे देश के लोग पीएम मोदी का पूरा परिवार है, वैसे ही बिहार के लोग सीएम नीतीश का पूरा परिवार है। ऐसे में बिहार को फिर से अव्वल बनाने के लिए हमारी गठबंधन सरकार हर संभव प्रयास कर रही।

इसके साथ साथ ही कहा कि राज्य में जो लोग सरकारी नौकरी पर ही आश्रित है, उन युवाओं को अपना माइंड सेट बदलने की जरूरत है। अब सरकारी मानसिकता को छोड़ना होगा और स्वावलंबी बनना होगा। पलायन करने की जगह लोग सूबे में ही स्व रोजगार से जुड़े। बिहार में कृषि की भी काफी सम्भवना है। वहीं, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम ने साल 2010 के बाद से ही इसको लेकर संघर्ष कर रहे है। हमने पटना से लेकर दिल्ली तक कई रैलियां भी की। लेकिन अभी तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला। ऐसे में हमें इस बात को समझ लेना चाहिए कि विशेष दर्जे की मांग के बीच कोई खिड़की खोलते हुए बिहार का कैसे विकास किया जाए।

About Post Author

You may have missed