आरसीपी सिंह की ‘रहस्यमयी चुप्पी’,ललन सिंह को लेकर ‘लघु कथाएं’ लॉक डाउन में जारी है ‘पॉलीटिकल गेम’ के चर्चें
पटना।(बन बिहारी)करीब 5 दिनों से जदयू के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद नंबर दो की हैसियत माने जाने वाले राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म तक तरह-तरह के कयासें लगाई जा रही हैं।विभिन्न हलकों में खलबली मचने के बावजूद सांसद आरसीपी सिंह ने अभी तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है।सांसद आरसीपी सिंह की रहस्यमयी चुप्पी राजनीतिक प्रेक्षकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।जदयू के अंदर खाने से राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह को लेकर तरह-तरह के खबरें बाहर निकल रही हैं। फिलहाल इन खबरों को सत्ता के शीर्ष समेत प्रमुख सहयोगियों के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।मीडिया में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खासम- खास सांसद आरसीपी सिंह के नाराजगी को लेकर खबरें आई हैं।मगर इसके बावजूद सांसद आरसीपी सिंह ने अभी तक इन अटकलों को विराम देने के उद्देश्य से कुछ भी कहना उचित नहीं समझा है। मानो उन्हें भी मजा आ रहा हो,इस प्रकार की अटकलबाजियों के परवान चढ़ने से। हालांकि चर्चा में तो यह भी है कि नीतीश कुमार के दूसरे सबसे करीबी मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी नाराज बताए जा रहे हैं।मगर उनको लेकर अटकलें अभी तक राजनीतिक जगत में नहीं लगाई जा रही हैं। हालांकि उनके नाराज होने या उनसे प्रती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर इशारों-इशारों में राजनीतिक ‘लघु कथाएं’ प्रचलित हो रही हैं।मगर राजनीतिक गलियारों में आरसीपी सिंह की चुप्पी लॉक डाउन के कारण बेकार बैठे नेताओं के लिए चर्चा का मुख्य विषय बन बैठा है। जानकारों का मानना है कि जदयू के दो शीर्ष नेताओं के तथाकथित नाराजगी को लेकर अटकलबाजियों का दौर जारी है। मगर ना तो पार्टी के हाईकमान के द्वारा कुछ स्पष्ट इंगित किया जा रहा है,ना ही नाराज खेमों के द्वारा ही नाराजगी से जुड़ी कोई स्पष्ट तस्वीर जारी की जा रही है।


