नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को मिली जान से मारने की धमकी : ऑडियो वायरल; अपराधी फ़ोन पर बोला- एके-47 चलेगा, रोक सको तो रोक लो

पश्चिम चंपारण। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज में कपड़ा व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने और उसके बेटे को गोली मारने की घटना के बाद अपराधियों ने भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को अगला निशाना बनाया है। नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को अपराधियों ने फोन कॉल कर धमकी दी है। अपराधी और विधायक के बातचीत के बीच बातचीत का दो ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में अपराधी विधायक को धमकी देते हुए कह रहा है कि अब पिस्टल नहीं अब एके-47 चलेगा, रोक सको तो रोक लो। विधायक रश्मि वर्मा को धमकी भरे फोन के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। एहतियातन विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। व्यवसायी के बाद विधायक को धमकी मिलने की पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। इधर, विधायक धमकी मिलने की बात से इनकार कर रही है। 3 मिनट 43 सेकंड के वायरल ऑडियो में अपराधी कभी हिंदी तो कभी भोजपुरी में विधायक को धमकी दे रहा है। वायरल ऑडियो में अपराधी खुद को शौकत अब्बास शेख बता रहा है। वह विधायक को किसी की रिकॉर्डिंग सुनाने की बात कहते हुए कह रहा है कि तुम तो विधायक हो न? बहुत बड़ा तुम्हारा पोस्ट है। रिकॉर्डिंग सुन ली ना। लाल गाड़ी से घूमना भूल जाओगी।
विधायक से बोला- इज्जत से रहो, सुरक्षा मैं दूंगा
अपराधी एसपी दीपक रंजन का नाम लेकर कह रहा है कि उनसे शौकत अब्बास शेख के बारे में पूछ लेना। चंपारण पर अब मेरी नजर पड़ी है। अब मैं तुम लोगों की एक्टिविटीज को स्कैन कर रहा हूं। बाद में अपराधी विधायक से कहता है कि कुंदन नरकटियागंज एसडीपीओ को बोलो कि मेरा फोन उठाएं। वह विधायक को नसीहत देते हुए कह रहा है कि तुम लोग इज्जत से रहो। सुरक्षा मैं दूंगा। तुम्हारे पास तो सिस्टम है, मुझे ट्रेस कर सकते हो तो कर लो। मेरा नाम शौकत अब्बास दिमाग में बैठा लो। ज्यादा तेज मत बनो। अपराधी यहीं नहीं रुकता है। वह आगे विधायक को कहता है कि मोतिहारी और इधर-उधर घूमना बंद करो। वह विधायक की पारिवारिक बातों को भी बता रहा है। इससे साफ है कि वह विधायक की हर स्थिति से अवगत है। विधायक से बातचीत के दौरान अपराधी अपने पास मौजूद किसी व्यक्ति को निर्देश दे रहा है कि वह इसे रिकॉर्ड करे। वही इसके बाद 19 सेकेंड के दूसरे वायरल ऑडियो में विधायक से धमकी भरे लहजे में अपराधी कह रहा है कि एक बात बताना भूल गया। अब पिस्टल नहीं चलेगा। अब एके-47 और कार्बाइन चलेगा। अपने प्रशासन से कह के रोक सकते हो तो रोक लो।

You may have missed