PATNA : गौरीचक में 6 वर्ष से युवती को प्रताड़ित कर रहा था बलत्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना। पटना के गौरीचक थाने की पुलिस ने बुधवार को नाबालिग बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि गिरफ्तार आरोपी पिछले 6 वर्ष से नाबालिग बच्ची को डरा धमका कर लगातार रेप करता रहा। वही मंगलवार की देर शाम पीड़िता ने गौरीचक थाने में उसी गांव के युवक के खिलाफ जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया। आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वही पीड़िता 2016 से प्रताड़ित करने और जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया। वही इस मामले को लेकर गौरीचक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मसाढी गांव की रहने वाली एक युवती ने मसाढी गांव के ही अमन कुमार पर 2016 से बलात्कार करने का आरोप लगाया है। वही थाना प्रभारी ने बताया कि उस वक्त लड़की नाबालिग थी। वही इसके बाद जब लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी कहीं दूसरी जगह कर दी। वही इसके बावजूद भी अमन ने लड़की को परेशान करना नहीं छोड़ा। वही उन्होंने बताया कि लड़की को बार-बार फोन करके अमन उससे संबंध बनाने की धमकी देता था। लड़के के बार-बार इस धमकी से परेशान होकर मंगलवार को गौरीचक थाने में लिखित आवेदन देकर अमन कुमार पर बलात्कार करने का आरोप लगाया।
