घर से निकली बच्‍ची को अपने घर में ले जाकर किया दुष्‍कर्म का प्रयास

मसौढी। धनरूआ थाना के एक गांव में बीते बुधवार को अपने घर से निकली आठ वर्षीया एक बच्‍ची को पकड कर अपने घर में ले जाकर दुष्‍कर्म का प्रयास करने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बच्‍ची की मां ने गांव के ही अमृत्‍युजंय यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस के मुताबिक उक्‍त मामला पूर्व से दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद का है। आरोप है कि नाबालिग बच्‍ची बुधवार को अपने घर से जैसे ही निकली आरोपी अमृत्‍युजंय यादव ने उसे पकड लिया और अपने घर में ले जाकर उसके साथ दुष्‍कर्म का प्रयास किया। इधर बच्‍ची के रोने की आवाज सुन जब ग्रामीण व उसकी मां वहां पहुंचे तो युवक ने उनके साथ मारपीट की और और बच्‍ची की मां को जान से मारने की धमकी दी। बाद में उसने अमृत्‍युजंय यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर थानाध्‍यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि फिलवक्‍त प्रथम दृष्‍टया मामला दोनों पक्षों के बीच पूर्व से भूमि को लेकर चले आ रहे विवाद का है। हालाकि मामले की छानबीन की जा रही है।

You may have missed