रामविलास पासवान ने लिया बड़ा फैसला- चिराग को प्रदेश की ‘ताजपोशी’ पशुपति पारस होंगे दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष

पटना।केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री सह लोजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने पार्टी के अंदर बड़े फेरबदल करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद पशुपति पारस को दलित सेना का कमान सौंपा है।वही अपने पुत्र सांसद चिराग पासवान को प्रदेश लोजपा की बागडोर सौंप दी है। एक मायने में देखा जाए तो एक तरफ जहां पशुपति कुमार पारस को दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर पार्टी की मुख्यधारा से साइड लाइन कर देने की कोशिश है वहीं प्रदेश लोजपा की कमान चिराग पासवान को सौंप कर उन्हें फ्री हैंड मूवमेंट का अधिकार दे दिया गया है।रामविलास पासवान के छोटे भाई सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद खाली था। पशुपति पारस को दलित सेना की कमान देने के साथ प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गई है। दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस पासवान को उनके जगह समस्तीपुर से पार्टी ने अपना प्रत्याशी भी बनाया है। इधर पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के स्थान पर चिराग पासवान प्रदेश में पार्टी की कमान संभालेंगे।रामविलास पासवान ने स्वयं इस बात का घोषणा किया है कि चिराग पासवान प्रदेश एलजेपी के अध्यक्ष होंगे। पासवान के इस ऐलान से साफ है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अब चिराग हर फैसला लेने को स्वतंत्र होंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में एलजेपी के अंदर से लगातार ये खबरें आती रहीं कि चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच कई मुद्दों पर एक राय नहीं है।रामविलास पासवान ने इस समस्या का हल निकालते हुए पशुपति कुमार पारस को दलित सेना का अध्यक्ष बनाते हुए प्रदेश की कमान चिराग के हाथ मे दे दिया है।

About Post Author

You may have missed