रामकृष्ण नगर में अधिवक्ता की संदिग्ध मौत,परिजनों में चीत्कार पत्नी व दो छोटे बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल

फुलवारीशरीफ(अजित यादव)बाईपास स्थित रामकृष्ण नगर थाना के बगल में संदिग्ध अवस्था में पेशे से एडवोकेट और एल आई सी एजेंट का काम करने वाले संजय कुमार यादव की घर मे ही सोये अवस्था में मौत हो गयी। संजय प्रसाद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों के मुताबिक सुबह पत्नी ने देखा की उनके पति नही उठ रहे हैं , जब जगाने का प्रयास किया तो उनकी साँसे थम चुकी थी।इसके बाद दहाड़ मारते हुए पत्नी धानकी विलाप करने लगी और परिवार में चीत्कार मच गया।परिजनों को समझ में नही आ रहा था की अचानक संजय की मौत कैसे हो गयी।इसकी सुचना राम कृष्णा नगर थाना को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने देर शाम फतुहा में गंगा घाट पर उनका दाह संस्कार किया।मृतक अधिवक्ता संजय प्रसाद चार भाइयो में बड़े थे।उनके भाई अजय यादव ने बताया की रात में खाना खाकर सोये और सुबह नही उठे।परिजनों की माने तो मृतक एडवोकेट बिल्कुल स्वस्थ थे।किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी।बीती रात रोजाना की तरह वे अपने काम से रात्रि के लगभग दस बजे घर आये और खाना खाकर सो गए और सुबह जब उनकी पत्नी ने देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी।परिवार वालों को भी समझ में नही आ रहा है की अचानक उनकी मौत कैसे हो गयी।अधिवक्ता की मौत से पत्नी धानकी देवी व दो छोटे बच्चो प्रियांशु प्रियंका पिता रघुवीर प्रसाद सहित पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।आस पास के लोग और नाते रिश्तेदार परिजनों को सम्भालने में जुटे रहे।यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।थानेदार ने बताया की देखने से लगता है की नेचुरल डेथ हुआ , संभवतः नींद में ही हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी। करीब 42 वर्षीय एडवोकेट संजय प्रसाद यादव के मौत की वजह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
