विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष-पटना के गरीब बच्चों के बीच रुद्राक्ष फाउंडेशन ने किया मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण

पटना।पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था रुद्राक्ष फाउंडेशन ने पटना में दानापुर से लेकर रुकनपुरा तक स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों के बीच आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मास्क का वितरण किया।कोरोना महा आपदा काल में मास्क तथा सैनिटाइजर सामान्य जीवन यापन के लिए बेहद आवश्यक हो गए हैं। ऐसे में झुग्गियों में निवास करने वाले गरीबों के बारे में सोचते हुए रुद्राक्ष फाउंडेशन के द्वारा खास तौर पर गरीब बच्चों के बीच मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रुद्राक्ष फाउंडेशन के द्वारा किए गए इस पहल की पटना वासियों ने तारीफ भी की।इस अवसर पर रुद्राक्ष फाउंडेशन की ओर से धनंजय पांडे ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक तरफ तो रुद्राक्ष फाउंडेशन ने वृक्षारोपण तथा वृक्षारोपण के लिए आम जनों के बीच प्रेरणा जगाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया।वहीं पूरे विश्व में कोरोना महा आपदा को लेकर मास्क की अनिवार्यता को समझते हुए गरीब बच्चों के बीच मास्क वितरण का कार्य किया। उन्होंने बताया कि अनलॉक एक के मद्देनजर जब सरकार ने आमजनों के लिए काफी छूट जारी कर दी हैं।ऐसे में गरीबों के लिए भी सोशल डिस्टेंस तथा संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तथा सैनिटाइजर की अनिवार्यता बढ़ गई है।इसलिए रुद्राक्ष फाउंडेशन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्लम बस्तियों में निवास करने वाले गरीब बच्चों के बीच खास तौर पर मास्क का वितरण किया गया।इस अवसर पर रुद्राक्ष फाउंडेशन के धनंजय पांडे,रूद्रदेव पांडे,अखिलेश मिश्रा, आयुष कुमार,बी पी श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडे,उमाशंकर शर्मा,जय कुमार, राहुल कुमार,बजरंगी कुमार तथा अविनाश कुमार तिवारी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed