September 13, 2025

रामकृष्णा नगर में घटी घटना, रंग लगाने को लेकर हुई जमकर मारपीट

जब जबरन रन रंग लगाया तो हो गयी मारपीट, रोड़ेबाजीफायरिग से पुलिस का इंकार

फुलवारी शरीफ (अजीत यादव) । रंग लगाने को लेकर हुए विवाद में रामकृष्ण नगर थाना के मंगल चौक के पास दो गुटों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। अचानक रोड़ेबाजी के बीच कई राउंड फायरिंग की आवाज से इलाके में अफरा तफरी मच गई। होली को लेकर एक्शन मोड में गश्त कर रही रामकृष्णा नगर पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रव मचा रहे लोगो को खदेड़ दिया। पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले दोनों गट फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने फायरिंग से साफ इंकार किया है।एहतियातन इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया । रामकृष्णा नगर थानेदार का कहना है की एक व्यक्ति को कुछ लड़कों ने रंग लगा दिया । इस दौरान व्यक्ति का मोबाइल गिड़कर टूट गया । मोबाइल टूटने और जबरन रंग लगाने से नाराज उस व्यक्ति से लड़को का झगड़ा हो गया। थोड़ी देर बाद वही व्यक्ति अपने समर्थकों के साथ आकर रंग लगाने वाले लड़को की पिटाई कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी होते ही पुलिस टीम पहुंची और सबको खदेड़ दिया गया । थानेदार ने फायरिंग से साफ़ इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में किसी पक्ष ने कोई कम्प्लेन भी अबतक दर्ज कराने नहीं आया है।

You may have missed