PATNA : शिक्षक नियमावली के बदलाव के विरोध में रालोजद ने CM का पुतला फूंका

पटना। प्रदेश में शिक्षक नियमावली में संसोधन के बाद से ही सभी विपक्षी दल CM नीतीश पर हमला बोल रही है। इसी कड़ी में आज इनकम टैक्स चौराहे पर रालोजद के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। वही इस दौरान युवा लोग जनता दल के अध्यक्ष अमित कुशवाहा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बिहार के हजारों लोग देश के अलग-अलग राज्यों में काम करने जाते हैं। जहां उन्हें उन राज्यों से भगा दिया जाता है। लेकिन, अब जब शिक्षक नियमावली में बदलाव कर दिया गया है। इससे उन राज्यों के युवा अब बिहार में शिक्षक बनेंगे। अमित कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस डोमिसाइल नीति को खत्म करके बिहार के युवाओं की काबिलियत पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कह की बिहार में जो युवा शिक्षक के लिए तैयारी कर रहे हैं, क्या वह बिहार में शिक्षक बनने के काबिल नहीं है? इसके साथ ही अमित कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री में काबिलियत नहीं है कि वह शिक्षा मंत्री बन सके। उन्होंने नीतीश कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया होता तो आज जो यूनिवर्सिटी 3 साल की जगह 4 साल और 5 साल में डिग्री दे रही है वह सुधर गई होती। सरकारी स्कूल कॉलेजों में टीचरों को दिए जा रहे वैसे हमारे टैक्स का मिस यूज है।

About Post Author

You may have missed