बिहार में शराबबंदी फेल! कैमूर में पिकअप वैन से 443 लीटर शराब बरामद, आम के टोकरी के निचे थी शराब डिब्बे

कैमूर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद शराब धंधेबाज शराब तस्करी के अलग-अलग हथकंडे अपना रहे है। हालांकि, पुलिस इन पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस क्रम में कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत चेक पोस्ट पर पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। बता दे की यूपी की तरफ से एक पिकअप आ रही थी। जिसमें आम के नीचे शराब छिपाकर रखी हुई थी। जिसे यूपी-बिहार की सीमा स्थित मोहनिया चेकपोस्ट पर रोका गया। वही वाहन जांच की गई तो ऊपर से टोकरी में आम दिखाई दे रही थी। वही नीचे शराब की पेटियां भरी थी। पुलिस ने कुल 443 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।
चालक ने कहा- मुझे नहीं पता शराब कहां से आई
वही गिरफ्तार पिकअप चालक दिल्ली के मयूर विहार फेज 1 निवासी नंद लाल यादव का 38 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार यादव है। वही पूछताछ में चालक ने कहा कि बनारस से आम लोड कर गया जा रहे थे। हमें पता नहीं था कि इस पिकअप में आम के नीचे शराब है। बिहार में पहुंचते ही मुझे चेक पोस्ट पर पकड़ लिया गया और मोहनिया थाने में बंद कर दिया गया। वही मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि आम के नीचे छुपा कर लाई जा रही शराब लदी पिकअप जब्त किया है। कुल 443 लीटर शराब है।

About Post Author

You may have missed