शिक्षा विभाग में जींस, टी-शर्ट के मनाही का दिखा असर, फॉर्मल ड्रेस में दिखे कर्मचारी व अधिकारी

पटना। बिहार सरकार के चर्चित व कड़क IAS अधिकारी के.के पाठक ने कल शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारी-अधिकारी पर जींस-टी-शर्ट पहनकर दफ्तर आने पर पाबंदी लगा दी गई थी, जिसका आज असर दिख रहा है। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद गुरुवार को बकरीद के मौके पर छुट्टी के दिन भी फॉर्मल ड्रेस में दिखे। सचिवालय में शिक्षा विभाग के ही कर्मचारी नहीं बल्कि आस-पास अन्य विभागों के भी कर्मचारी जींस, टी-शर्ट छोड़ चुके हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के प्यून ने बताया कि आदेश का पालन करना ही पड़ेगा। छुट्टी रहने पर भी फॉर्मल में ही आए हैं। क्योंकि, सर ने आदेश दिया है तो उसे मनना ही है। जो लोग नहीं भी आ रहे हैं वो भी आने लगेंगे। वहीं अन्य कर्मचारियों का कहना है कि जींस, टी-शर्ट पर पाबंदी के बाद से सभी लोग शर्ट पैंट में आ रहे हैं। सर के आदेश के अनुसार, सभी को उसी मुताबिक आना ही होगा। कर्मचारियों ने कहा कि फॉर्मल ड्रेस हों से विभाग में लोगों को की दिक्कत परेशानी नहीं हो रही है। सभी लोग फॉर्मल ड्रेस में कंफर्टेबल हैं।

About Post Author

You may have missed