परीक्षार्थियों की समस्याओं पर पीपीयू हुआ सख्त, सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को दिए जल्द समस्याओं को दूर करने निर्देश

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पटना व नालंदा जिले के सभी संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्यों की बैठक हुई। बैठक में स्नातक स्तर पर छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही समस्याओं को लेकर अहम बैठक बुलाई गई थी। सभी प्राचार्यों को छात्रों को सही तरीके से फॉर्म भरने में मदद करने की सलाह दी गई। कहा गया कि छोटी समस्याओं की वजह से परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा। अब 20 जून से होने वाली स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा 27 जून को होगी। वही कुलपति प्रो. आरके सिंह ने प्राचार्यों से कहा कि छात्र-छात्राओं के यूजी स्तर पर फॉर्म भरने में आ रही कठिनाइयों को दूरे करने में आपका सहयोग अनिवार्य है। चूंकि बच्चों के सारे कागजात कॉलेज में ही जमा होते हैं। ऑनलाइन नामांकन, पंजीकरण एवं परीक्षा फॉर्म भरने तक का वैलिडेशन कार्य कॉलेज ही करता है। बताया गया कि इससे संबंधित सारी सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।

वही इस संबध में प्राचार्यों को निर्देश दिया गया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से पहले एक फॉर्म को आप खुद डाऊनलोड करें। उस फॉर्म को संबंधित छात्र-छात्राओं से जिन्हें कठिनाई हो रही हैं उनसे ऑफलाइन मोड में उसे भरवाकर उसकी जांच कर लें। पुनः उसे ऑनलाइन मोड में विश्वविद्यालय को भेज दें। इसके बावजूद भी अगर कुछ समस्या रह जाती है तो पार्ट-1, पार्ट-2 एवं पार्ट-3 के बच्चों का अलग- अलग एक्सेल सीट तैयार करवाकर अपने महाविद्यालय के किसी अधिकृत व्यक्ति को कागजात लेकर विश्वविद्यालय भेजें जो हाथों-हाथ काम कराकर जाएं।

About Post Author

You may have missed