राजीव नगर में अवैध निर्माण के आरोप में वार्ड पार्षद पति के के सिंह गिरफ्तार, मामला आवास बोर्ड के जमीन पर कब्जे का

पटना। राजधानी के राजीव नगर में महिला वार्ड पार्षद धनराज देवी के पति के के सिंह को पुलिस ने अवैध निर्माण करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। के के सिंह की पत्नी धनराज देवी वार्ड पार्षद है। राजीव नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड के जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने के आरोप में भूमि कारोबार से जुड़े के के सिंह को पुलिस ने आवास बोर्ड के शिकायत पर जांच के उपरांत गिरफ्तार किया।के के सिंह पर पूर्व में भी जमीन से जुड़े मामलों में दबंगई करने का आरोप लगा है।मामला पटना के राजीव नगर थाना इलाके का है।पुलिस तथा आवास बोर्ड की माने तो पार्षद पति की तरफ से जमीन पर अवैध कब्जा किया कर लिया गया था। बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन राजीव नगर के रोड नंबर 4 में अवस्थित है। जिस पर आरोप है कि के के सिंह ने जबरन 5 कट्ठे जमीन पर अवैध कब्जा कायम कर रखा था।जब उक्त विवादित भूमि पर सरकार द्वारा जारी रोक के आदेश के बावजूद निर्माण कार्य आरंभ हुआ।तब आवास बोर्ड की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आई।इस बात की जानकारी जैसे ही आवास बोर्ड के अधिकारियों को हुई तो विभाग में संज्ञान लेते हुए पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा।आवास बोर्ड के शिकायत पर पुलिस ने जांच में मामला सही पाया। विदित हो की कुछ दिन पूर्व आवास बोर्ड के अधिकारी के बयान पर महिला वार्ड पार्षद के पति के के सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर राजीव नगर थाना में दर्ज कराया गया। हालांकि राजीव नगर में अवैध निर्माण के मामलों पर पुलिस की सक्रियता बगैर किसी दवाब के कभी नहीं देखी जा सकती।मगर इस बार विभागीय सक्रियता के कारण पुलिस टीम ने छापेमारी की और फिर राजीव नगर रोड नंबर 4 से वार्ड पार्षद धनराज देवी के पति के के सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को पार्षद पति को जेल भेज दिया है. राजीव नगर के थानेदार ने भी पार्षद पति को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि कर दी है. सोर्स की मानें तो केके सिंह के खिलाफ इसके पहले भी तीन बार अलग—अलग एफआईआर दर्ज हो चुके हैं।

About Post Author

You may have missed