December 17, 2025

पूर्व मध्य रेल क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न, सदस्य राजीव रंजन ने सौंपा मांगों का ज्ञापन

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना में नवगठित क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, सासंद रमा देवी, अजय निषाद, छेदी पासवान, सतीश चन्द्र दूबे सहित कई सासंद और सदस्य सम्मिलित हुए।
इस बैठक में समिति के सदस्य तथा भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा नेता राजीव रंजन ने बैठक में यात्री सेवा, आधारभूत संरचनाओं के विकास सहित जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों की ओर रेल प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया। राजीव रंजन ने पूर्व मध्य रेल क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व मध्य रेल क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राजीव रंजन ने बैठक में यात्रियों की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।

You may have missed