December 7, 2025

विधानसभा उपचुनाव : तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी आज लेंगे शपथ, 4 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

बिहार। बिहार के 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायकों का आज शपथ ग्रहण होगा। विधानसभा में शाम 4 बजे दोनों नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में इन दोनों विधायकों को शपथ दिलाया जाएगा। बता दे कि उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू के राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से जेडीयू के अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल की है। दोनों आज बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

वही आज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। बता दे कि 2 नवंबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आए थे जिसमें तारापुर सीट पर जदयू ने जीत हासिल की थी। कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू उम्मीदवार अमन भूषण और तारापुर से जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह विजयी हुए थे।

 

 

You may have missed