PATNA : राजधानी को जल्द मिलेगी एक और एलिवेटेड रोड की सौगात, 2.9 किलोमीटर लम्बे रोड का टेंडर हुआ जारी

पटना। राजधानी पटना का पहला एलिवेटेड रोड जो कि दीघा से लेकर एम्स के बीच बनकर तैयार हो चुका है, और उस पर गाड़ियां फर्राटा दौड़ रही है। वही इसके बाद राजधानी पटना में जाम की समस्या बहुत हद तक दीघा और एम्स इलाकों में कम हो गई है। इसी एलिवेटेड रोड की सफलता को देखते हुए राजधानी पटना में और भी कई एलिवेटेड रोड बनाने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में अब गंगा पथ के भाग में नुरूद्दीनघाट से धर्मशाला घाट तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा और इसका टेंडर भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इन इलाकों में पहले बांध के ऊपर ही रोड बनाने का प्लान था। लेकिन अब यहां पर एलिवेटेड रोड बनाने को लेकर राज्य पथ विकास निगम ने टेंडर जारी कर दिया है।

वही इस ब्रिज को बनाने के लिए जो लक्ष्य रखा गया है, वह 700 दिनों के भीतर इस ब्रिज का काम कर लिया जाएगा। इस लिमिटेड रोड की कुल लंबाई 2.9 किलोमीटर की होगी और चार लेन का होगा। इस एलिवेटेड रोड को बनाने पर करीब करीब 535 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है। एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद खासतौर पर पटना साहिब इलाके में आने वाले लोगों को इसका सबसे बड़ा फायदा होगा। यहाँ पर बिना किसी भी प्रकार की जान का सामना किए बिना लोग सीधे पटना साहिब के धार्मिक स्थलों पर पहुंच सकते हैं।

About Post Author

You may have missed