राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव, टीएमटी कंपनी के दो कर्मचारियों को गोली मारकर लूट लिए 13 लाख

पटना।बढ़ते अपराधिक घटनाओं से त्रस्त राजधानी पटना में आज फिर एक बड़ी लूट की वारदात घटी।अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक सरिया कंपनी के दो स्टाफ को गोली मारकर जख्मी भी कर दिया।13 लाख रुपए लूटे जाने की खबर है। राजधानी के कुम्हरार में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।बेखौफ अपराधियों ने एक निजी सरिया कंपनी के अकाउंटेंट समेत दो लोगों को सरेआम गोली मार दी।दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं।मिली जानकारी के मुताबिक लूटपाट के दौरान अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.दरअसल, घायल दोनो व्यक्ति बिहार के एक बड़े टीएमटी सरिया कंपनी के स्टाफ हैं। कंपनी का हेड ऑफिस राजेन्द्र नगर में है, जबकि फैक्ट्री दीदारगंज में स्थित है।आज दो स्टाफ रंजीत और सुरेंद्र 13 लाख रुपए कैश लेकर बोलेरे गाड़ी से ड्राइवर अजय राम के साथ निकले थे।कैश हेड ऑफिस से लकेर फैक्ट्री जाना था।वहां उक्त रकम से कर्मचारियों का भुगतान करना था।राजेंद्र नगर से पौने दो बजे के करीब ये सभी 90 फिट के रास्ते से बायपास की तरफ जा रहे थे।लेकिन एनएच पर चढ़ने से पहले ही इनकी बोलेरो गाड़ी को अचानक 8 से 10 अपराधियों ने घेर लिया। पिस्टल निकाल फायरिंग शुरू कर दी।इसमें क्लर्क रंजीत को हाथ और पैर व ड्राइवर को पैर में एक गोली लगी है।वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए।जानकरी मिलने में बाद कंपनी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से राजधानी के विधि व्यवस्था के दावों के एक बार फिर पोल खुल गई घटना के बाद व्यवसायिक जगत में एक बार फिर दहशत का आलम है।
