September 13, 2025

राजधानी के फुलवारीशरीफ में युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधिक छवि का था मृतक

फुलवारीशरीफ। परसाबाजार थाने के रहीमपुर गुमटी केनिकट शुक्रवार की देर रात घर से अंडा खाने लिए निकला 22 वर्षीय विटटूकुमार को अपराधियोंने दो गोली मार कर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी पैदल ही चंतप होगये। गोलियोंकी आवाज से लोग घटना स्थल पर दौडेतो युवक खून से लतपथ जमीन पर गिरा हुआ था और दम तोड दिया था । सूचना मिलते ही पुलिस मौके परपहूंची और शव को उठा कर पोस्टमाटर्म के लिए अस्पताल भेज दिया ।
मूल रूप से औरंगबाद के झम्हौर के निवासी रमेश्वर प्रसाद अपनेपरिवार के साथ अनिल कुमार के घर मे किराये के मकान में रहता है। मृतक केपरिजन ने बताया कि घर से कह कर निकला कि रोड पर अंडा खाने जा रहेहै ।महत दोसौमीटर गया ही था कि पहले से घात लगायेतीन चार की संख्या मे अपराधियोंनेघेर कर ताबडतोड फाइरिंग कर दी। इस फाइरिगंमेउसको सर और गर्दन मे गोली लगी है।गोली लगने के साथ ही वह जमीन पर ढेर होगया। अपराधी हवाईफाइरिंग करते हुये पैदल ही फरार हो गये। गोलियों की आवाज सेलोग दौडे तब तक युवक की मौत हो चुकी थी । मृतक के पिता रमेश्वर प्रसाद मां उर्मिला देवी ,भाई अशोक और टिंकू घटना स्थल पर पहूचें और चित्कार करनेलगें। मृतक केभाई अशोक ने पुलिस को बताया कि विटटूकुमार भी अपराधी छवि का था । वह भी दूध का धोया हुआ नही है। थानेदार जयप्रकाश सिहं ने बताया कि जक्कनपुर और आर के नगर थाने में विटटूके विरोध पांच कर संगीन मामले दर्ज है। कई बार जेल जा चुका है। वह भी अपराधी प्रवृति का था।

You may have missed