एएसपी लिपि सिंह के पदभार ग्रहण करते ही अपराधियों के बीच मची खलबली

बाढ़। बाढ़ अनुमंडल में लेडी सिंघम के नाम से जाने जाने वाली तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह ने पुनः एएसपी के पद पर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वहीं डीएसपी आरके झा की विदाई हो गई है। लिपि सिंह के पुनः एएसपी के पद पर पदभार ग्रहण करने के साथ ही बाढ़ अनुमंडल के अपराधियों व दबंगों के बीच खलबली मच गई है। वहीं अनुमंडलवासियों ने चैन की सांस ली है। बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान मुंगेर लोकसभा चुनाव के पूर्व निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए लिपि सिंह को चुनावी कार्य से दूर कर दिया था, आयोग के इस फैसले पर लोगों ने नाराजगी भी जताई थी और कहा था कि एएसपी लिपि सिंह राजनीतिज्ञों के षडयंत्र का शिकार हो गई हैं।
बता दें सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने तकरीबन 6 माह के कार्यकाल के दौरान बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों को सांप सूंघा रखा था, वे आम हो या खास किसी पर कार्रवाई करने से नहीं हिचकती थी। हालांकि चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही पुनः वे बाढ़ अनुमंडल के एएसपी के तौर पर कार्यभार संभालते ही बाढ़ अनुमंडलवासियों ने राहत की सांस ली है और लिपि सिंह के वापस आने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं दूसरी ओर अपने मांद से से निकले अपराधियों के बीच एक बार फिर खलबली मच गई है। अपराधी छुपने की जगह तलाशने लगे हैं।

About Post Author

You may have missed