December 7, 2025

राजस्थानी प्रवासी हैं डिप्टी सीएम सुशील मोदी इसलिए बिहार की चिंता नही,कांग्रेस प्रवक्ता ने किया हमला

पटना।राहुल गांधी के बयान पर प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के टिप्पणी के बाद राजनीति गरमा गई है।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दे दिया है।राजेश राठौड़ ने कहा कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी खुद राजस्थानी प्रवासी हैं।इसलिए उन्हें बिहार की कोई चिंता नहीं है,बल्कि राजस्थान की चिंता कर रहे हैं।जबकि राजस्थान की चिंता करने की उन्हें कोई जरूरत नहीं है।वहां की मौजूदा सरकार बेहतर कार्य कर रही है तथा वहां की जनता का ख्याल भी रख रही है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के बदतर हालात पर आंखों में पट्टी बांधे हुए डिप्टी सीएम इस कठिन परिस्थिति में भी कुछ करने के बजाय जनता को बरगलाने में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा कि इससे बड़ी त्रासदी क्या हो सकती है कि कोरोना महाआपदा की इस घड़ी में भी डिप्टी सीएम खुले आम चुनाव की दुहाई दे रहे हैं।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि प्रदेश में भाजपा तथा जदयू चुनाव की तैयारियों में व्यस्त है।वहीं पूरा बिहार देख रहा है कि पिछले 15 वर्षों के दौरान नीतीश कुमार तथा सुशील मोदी के गठबंधन वाली सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था को किस रसातल में पहुंचा दिया है।उन्होंने कहा कि बिहार के जनता इस महाआपदा की घड़ी में भयक्रांत हैं।मगर जनता के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय डिप्टी सीएम सुशील मोदी खुद उचित राजनीति करने में लगे हुए हैं।

You may have missed