December 6, 2025

राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी समर में उतरेंगें युवा बिहार सेना के अध्यक्ष ई.राजकुमार पासवान

पटना।युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व हाजीपुर लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर राजकुमार पासवान ने ऐलान किया है कि 127-राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के बहुमुखी विकाश और 15 साल NDA – 15 साल UPA ठगबंधन सरकार के गुलामी से बिहार को और राजापाकर के युवाओं को बाहर निकाल आज़ादी कि जिंदगी देना हीं हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी।

 

इंजीनियर राजकुमार पासवान ने बताया की विधानसभा क्षेत्र राजापाकर की महान जनता अगर मुझे विधायक बनने का अवसर दिया तो मैं राजापाकर के महान जनता को ये विश्वास दिलाता हूँ की जो विकास कार्य 15 साल NDA और 15 साल UPA कि ठगबंधन सरकार में नहीं हुआ वो मैं कर दिखाउंगा और राजापाकर विधानसभा विकास के क्षेत्र में पहचाना देश के सभी विधानसभा में प्रथम स्थान होगा! युवा नौजवान, महिला बच्चा और बुजुर्ग हम पर गर्व करेंगे और फक्र से कहेंगे की राजापाकर का राजकुमार को विधायक नही बेटा चुना है।

 

युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया की वैशाली का मैं बेटा हूँ और वैशाली मेरी माँ है जहाँ से मुझे दो बार 2014 लोकसभा और 2019 लोकसभा के चुनाव में आशिर्वाद मिला साथ वैशाली की धरती ने एक बडा पहचान दिया है।अपने संसदीय क्षेत्र और राजापाकर विधानसभा के महान जनता को ये जरूर विश्वास दिलाना चाहूँगा कि जो आपने आशिर्वाद दिया है जिसका मैं ऋणी हूँ और अब वो समय आ चुका है एक बार फिर से आशीर्वाद देकर अपने क्षेत्रीय बेटा राजकुमार पासवान को “राजापाकर का राजकुमार” बनाएं।जहाँ हमारे राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में समस्या का अम्बार है उससे निजात दिलाने का काम करूँगा।

राजापाकर के बेरोज़गार युवा नौजवानों छात्र-छात्राएं कि समस्या से बेरोजगारी मुक्त और रोज़गार युक्त विधानसभा क्षेत्र बनाऊंगा।

शिक्षा और शिक्षकों की समस्या को खत्म कर, राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में हरेक सरकारी स्कूल “मॉडल स्कूल” बनाउंगा और हरेक सरकारी हॉस्पिटल मॉडल हॉस्पिटल बनाऊंगा। बेरोज़गार युवा नौजवानों और महिलाओं के लिए रोज़गार के अवसर हेतु कलकारखाना, उद्योग, कुटीर उद्योगों युक्त क्षेत्र कि कलपना करता हूँ और कुपोषण मुक्त राजापाकर बनाऐंगे।

You may have missed