गौरीचक मे 6 करोड़ की राशि से बनाए जा रहे माँडल थाना भवन की गुणवत्ता पर लोगों ने उठाये सवाल

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। पटना के गौरीचक थाना के नए भवन के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने वहां वह हंगामा किया। इस दौरान निर्माण कार्य से जुड़े इंजीनियर ठेकेदार वहां से नदारद दिखे और वहां मुंशी और मिस्त्री मजदूर ही काम कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मॉडल थाना भवन के निर्माण का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना के संवाद भवन से रिमोट के जरिए किया गया था। स्थानीय संजीव कुमार शरद उर्फ गुड्डू सिह, जनक पासवान एवं रणजीत गुप्ता समेत अन्य लोगों ने बताया है कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा गौरीचक में माँडल थाना भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि बड़े अधिकारी इस निर्माण कार्य को देखने भी नहीं आ रहे हैं। निर्माण कार्य स्थल पर इंजीनियर ठेकेदार भी नहीं है। यहां केवल ठेकेदार का मुंशी कम करवा रहा है। लोगों ने बताया कि जब घटिया निर्माण सामग्री के बारे में पूछा गया तो वह लोग कुछ नहीं बोल पाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी जगह पर पहले गौरीचक थाना संचालित होता था ।भवन जर्जर होने के बाद पटना गया मुख्य मार्ग पर सामुदायिक भवन में थाना का भवन शिफ्ट कर दिया गया जिससे यहां के लोगों को शादी विवाह यह कार्यक्रम के लिए परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों की परेशानी देखते हुए बिहार सरकार ने गौरीचक का मॉडल थाना भवन निर्माण कार्य शुरू कराया लेकिन इसमें घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।थाना भवन में लगाए जा रहे ईट हाथ से मारने पर ही टूट जा रहे हैं।अगर भवन गिर जाएगा तो इसकी कौन जिम्मेवार होंगे।हम लोग चाहते हैं कि प्राक्कलन राशि के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो। थाना भवन निर्माण स्थल पर प्राक्कलन राशि का कोई बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं। लोगों ने मांग की है कि निर्माण स्थल अधिकारी आएं और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिहार मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे निर्देश के बाद गौरीचक सामुदायिक भवन मे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र खोला गया था। स्वास्थ्य केंद्र बंद हो गया चुकी थाना के भवन नहीं रहने के कारण सामुदायिक भवन मे थाना हस्तांतरण किया गया था। यहां की जनता चाहती है कि जितना जल्दी थाना बने ताकि गौरीचक सामुदायिक भवन मुक्त हो। जिससे लोगों को इसका लाभ मिल सकें । स्थानीय लोगों ने बताया की थाना लगभग छह करोड़ की राशि चार तल्ला भवन निर्माण किया जा रहा है।संवेदक इकरारनामा के बाद थाना के निर्माण मे काम लगवाए हैं लेकिन थाना भवन के निर्माण में संवेदक के द्वारा दो नंबर के ईट लगाकर काम कराए जा रहे है। यहा विभाग के पदाधिकारी ना तो निरिक्षण करने आते हैं और नहीं संवेदक कभी कार्य स्थल पर रहते हैं। संवेदक के प्राइवेट मुंशी द्वारा थाना भवन के काम कराया जाता है।

About Post Author

You may have missed