November 14, 2025

पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के कई ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी, भ्रष्टाचार के आरोप में हुई कार्रवाई

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिलें के मौजूदा एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा हैं की दयाशंकर इससे पहले शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक थे। एसपी दयाशंकर पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट और इकोनामिक ऑफेंस यूनिट ने  कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पूर्णिया में एसपी के आवास, एसपी कार्यालय के अलावा पुलिस लाइन में भी रेड चल रही है। बताया जा रहा है कि एसपी के कई करीबियों के ठिकानों पर भी एसवीयू कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा राजधानी पटना में भी आठ ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में बीएमपी और एसटीएफ के जवानों को लगाया गया है। साथ ही रेड में स्पेशल विजिलेंस यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई के 70 अधिकारी शामिल हैं।
भ्रष्टाचार के आरोप में हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पूर्णिया के एसपी आईपीएस दया शंकर पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है उनकी संपत्ति में 65 प्रतिशत का एकाएक इजाफा हुआ है। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। आईपीएस दयाशंकर के यहां आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रूपये के सबूत मिले हैं। एसवीयू ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कोर्ट से सर्च वारंट मिलने के बाद कार्रवाई किया हैं। ये कार्रवाई भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत किया गया है। दया शंकर 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले शेखपुरा के एसपी रह चुके हैं। उनके खिलाफ लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने एक जांच टीम गठित किया था। जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने कई चल -अचल सम्पत्ति बनाया है जो इनके आय श्रोत से अधिक हैं।

You may have missed