बिहार में इंजीनियर अजय कुमार के पटना के कई ठिकाने पर छापेमारी, कई लाख की संपति जब्त

पटना। बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों की अब खैर नहीं। भ्रष्ट अधिकारी निगरानी की टीम के रडार पर है। निगरानी विभाग की टीम भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना (Patna) से आया है। पटना में इंजीनियर अजय कुमार के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम कार्यपालक अभियंता के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। निगरानी विभाग के डीएसपी एसके महुआर के नेतृत्व में अजय कुमार के पटना के इंद्रपुरी आवास पर छापेमारी चल रही है। इंजीनियर अजय कुमार की नियुक्ति मसौढ़ी प्रमंडल में है।

वही निगरानी विभाग ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर अजय कुमार के पटना आवास से अब तक लाखों रुपए कैश बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक इंजीनियर के आवास से 50 लाख कैश बरामद हो चुका है। छापेमारी में निगरानी टीम को अजय कुमार के आवास से आभूषण और कई बैंक डिपॉजिट का पता चला है। अभी यह छापेमारी शुरू ही हुई है। ऐसे में देखना होगा कि उसके आवास से कितना कैश और कितनी संपत्ति का पता चलता है। वही शुक्रवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में समस्तीपुर के सब-रजिस्ट्रार मणिरंजन के कई ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की। सब-रजिस्ट्रार के पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर आवास पर एक साथ छापेमारी हुई। इस दौरान स्पेशल विजिलेंस यूनिट को 1 करोड़ 62 लाख 36 हजार 926 रुपये की अवैध कमाई का पता चला।