लखनऊ में निषाद समाज की रैली में अमित शाह ने किया बड़ा दावा, बोले- UP में 300 से अधिक सीटों पर होगी बीजेपी की जीत

उत्तर प्रदेश। यूपी में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। यह दावा पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में किया। निषाद समाज की ओर से आयोजित “सरकार बनाओ, अधिकार पाओ” रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने साफ कहा कि 2022 में बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने वाली है। इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए। रैली में शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि इन पार्टियों ने कई सालों तक  देश और उत्तर प्रदेश में शासन किया, लेकिन गरीबों के घर में न रसोई गैस पहुंची, न शौचालय बना। लेकिन जब योगी सरकार आयी प्रत्येक गरीब के घरों में खुशिया आ गयी। शौचालय निर्माण हो या रसोई गैसी की बात सभी घरों में इसकी व्यवस्था कर दी गयी। वही उन्होंने मंच से कहा कि मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं कि ये सपा, बसपा, कांग्रेस ने कई सालों तक देश और प्रदेश में शासन किया, आपको क्या दिया? मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर उठाने के लिए गैस, शौचालय, घर, स्वास्थ्य बीमा जैसी अनेक सुविधाएं दी।

बता दे की गृह मंत्री ने कहा कि जिस प्रदेश में माफिया, गुंडों का राज होता है, वहां गरीब का विकास कभी नहीं होता। गरीब का विकास तभी होता है जब कानून का राज हो। सपा-बसपा की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थी। योगी सरकार में सारे माफिया पलायन कर गये हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा की सरकारें बनी, तो उन्होंने सिर्फ अपनी जाति के लोगों के लिए काम किया। सभी पिछड़ी जातियों, सभी गरीबों के हित में काम नरेन्द्र मोदी ने किया। सालों से एक अलग मंत्रालय बनाने की मांग थी। 2019 में मोदी जी ने पिछड़े समाज को लिए एक अलग मंत्रालय बनाकर उस मांग को पूरा किया। अमित शाह ने कहा, आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में जो भाजपा सरकार बनने वाली है वो निषाद समाज के बाकी सभी एजेंडे को पूरा करने का काम करेगी। मोदी सरकार ने देशभर में 3 करोड़ से अधिक मछुआरों के लिए अलग मत्स्य मंत्रालय का गठन किया और इंफ्रास्ट्रक्चर में करीब 7,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का काम किया है।

About Post Author

You may have missed