November 16, 2025

कार्यपालक अभियंता के घर पर निगरानी टीम का छापा, 60 लाख से अधिक कैश, गहने व अन्य सामान बरामद

पटना । राजधानी पटना के पुनाइचक मोहल्ले में शुक्रवार को निगरानी टीम पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार के घर में छापेमारी कर रही है। इस दौरान तलाशी में अब तक 60 लाख से अधिक की नकदी, गहने व जमीन से जुड़े आठ-10 कागजात समेत अन्य सामान की बरामदगी हुई है।

जांच अभी चल रही है। टीम को पहले घंटे की तलाशी में 6,00,000 रुपये व अन्य सामान मिले हैं। कैश मिलान के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई जा रही है।

बता दें कि पथ निर्माण विभाग के धनकुबेर कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार हाजीपुर में पदस्थापित थे। हाल ही में उनका स्थानांतरण पुल निर्माण निगम में हुआ है।

You may have missed