पटना में एक दिसंबर से शुरू होगी अग्निवीर सैनिकों की बहाली दौड़; सात जिले के अभ्यर्थी लेंगे भाग, जानें पूरा शेड्यूल

पटना। भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर सैनिकों की बहाली को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। अग्निवीर सेना भर्ती के लिए बहाली दौड़ एक दिसंबर से शुरू होगी। यह बहाली दौड़ दानापुर में बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में 14 दिसंबर तक चलेगी। राज्य के सात जिलों के अभ्यर्थी बहाली में शामिल होंगे। अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए करीब 82 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। गुरुवार को गोपालगंज के अभ्यर्थी सैनिक जीडी पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे। दो दिसंबर को गोपालगंज व वैशाली, तीन दिसंबर को सीवान, चार दिसंबर को सारण, पांच दिसंबर को सारण व पटना, छह दिसंबर को पटना व भोजपुर, सात दिसंबर को भोजपुर, आठ दिसंबर को भोजपुर व बक्सर जिले के सैनिक जीडी पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे। वही नौ दिसंबर को पटना, सारण व सीवान जिले के अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क दौड़ में हिस्सा लेंगे। 10 दिसंबर को वैशाली, गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी सैनिक क्लर्क में भाग लेंगे। 11 दिसंबर को भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, पटना, सारण, सीवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी सैनिक तकनीकी पद में दौड में भाग लेंगे। 12 दिसंबर को पटना, सारण, सीवान व वैशाली जिले के अभ्यर्थी सैनिक ट्रेडमैन पद के दौड में शामिल होंगे। 13 दिसंबर को गोपालगंज, बक्सर व भोजपुर जिले के अभ्यर्थी ट्रेडमैन पद के दौड़ में भाग लेंगे। जबकि 14 दिसंबर को बिहार व झारखंड के सभी जिले के युवती के लिए अग्निवीर जीडी पद के लिए दौड़ में शामिल होंगे।
पहली बार होगी महिला अग्निवीर सैनिक की बहाली
भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीर की बहाली में पहली बार महिला दौड़ में भाग लेंगी। 14 दिसंबर को होने वाली रैली में बिहार व झारखंड के बेटियों दौड़ में शामिल होंगी। दौड़ दानापुर में बिहार व झारखंड क्षेत्रीय सेना भर्ती मुख्यालय कार्यालय के नये भवन चांदमारी स्थित डिफेंस कॉलोनी के आर्मी मैदान में किया जायेगा। अग्निवीर महिला सेना में भर्ती के लिए करीब 25 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

About Post Author

You may have missed