BIG BREAKING: आर ब्लॉक में बीएसएनएल की दीवार गिरी, दो बच्चे की मौत की खबर

पटना / फुलवारी शरीफ। पटना के सचिवालय सचिवालय थाना के अतर्गत बीएसएनएल की दीवार लगातार हो रही जोरदार बारिश के चलते ढहकर गिर गयी | इस हादसे में दीवार के सटे झोपड़पट्टी में रहने वाले परिवार के कई बच्चो समेत आधा दर्जन से अधिक लोग दब गये | हादसे में दो बच्चो की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी | दीवार के निचे कई लोगों के दबने से दलित बस्ती अम्बेडकर नगर में चीख पुकार मच गयी |बताया जाता है की आर ब्लॉक इलाके में स्थित बीएसएनएल आॅफिस के पूर्वी हिस्से की दीवार अचानक गिर गई | जिस कारण 6 लोग दीवार की चपेट में आ कर उसके निचे पूरी तरह से दब गए| अचानक हुए इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई| मामले की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची| आनन फानन मौके पर मौजूद लोगो ने किसी तरह मलबा हटाकर बच्चो सहित दुसरे लोगों को निकाला और अस्पताल ले गये | पीएमसीएच में दो बच्चे की मौत हो गयी जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है |मृतको में एक छः माह की बच्ची का नाम रीना बताया जा रहा है जबकि अन्य हताहतो का नाम नही पता चल पाया है | घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गयी | सचिवालय थानेदार ने एक बच्चे की मौत की पुष्टि की है हालाँकि मृतक बच्चे का नाम नही पता चल पाया | वहीं इस हादसे में दबे पांच घायलों का इलाज अब भी जारी है | इसमें एक-दो घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है | दरअसल, दीवार गिरने के कारण जो लोग भी इसकी चपेट में आए हैं |ये सभी लोग वहीं पर झोपड़पट्टी बनाकर रह रहे थे |
जानकारी के अनुसार हादसा भिखारी ठाकुर पुल के पास हुआ है| यहां पर स्थित बीएसएनएल कार्यालय की एक दीवार काफी दिनों से जर्जर थी. हाल में इसकी मरम्मती का काम भी हुआ था. लेकिन बीते दो दिनों से पटना में जारी भारी बारिश को यह दीवार बर्दाश्त नहीं कर पायी और आर ब्लाक के पास निर्माणाधीन पुल के पास स्थित बीएसएनएल ऑफिस की एक दीवार गिर गयी है | दीवार के नीचे दबकर कई लोग घायल हो गए हैं | इस दुर्घटना में इलाज के दौरान पीएमसीएच में इलाज के दौरान दो बच्चो की मौत हो गयी | वहीँ अन्य घायलों को तुरंत इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है | दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और नगर निगम के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. घटना में मृत बच्चे और अन्य घायलों के परिजन काफी गुस्से में हैं. उनका कहना है कि बीएसएनएल की यह दीवार काफी दिनों से जर्जर हालत में थी. पटना में मानसून में हो रही बारिश को देखते हुए पहले ही इसकी मरम्मती सही से करा दी जानी चाहिए थी | बावजूद लगातार बारिश होने के बाद भी लोग बीएसएनएल आॅफिस के बाउंड्री के पूर्वी हिस्सें में रह रहे थे| जबकि पटना में पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही थी | इस वजह से बीएसएनएल आॅफिस की दीवार और भी कमजोर हो गई | जिसके बाद वो गिर गई और ये हादसा हो गया| पुलिस ने भी माना कि जो दीवार गिरी है, वो बेहद पुरानी थी और कमजोर होने की वजह से गिर गई |

About Post Author

You may have missed