तेज जलस्तर व जलकुंभी के दबाव से पीपापुल धंसा, टेम्पो वैन गंगा में लापता

टेम्पो चालक किसी तरह जान बचाई। गंगा के दोनों तरफ पुलिस ने लगायी बारकोडिंग

फतुहा। मंगलवार को शाम करीब छह बजे कच्चीदरगाह स्थित पीपापुल बीच से गंगा की तेज जलस्तर व जलकुभी के दबाव से अचानक धंस गया। इसके बाद पीपापुल गंगा मेें तितर-बितर हो गई । इस दौरान इस पीपापुल से गुजर रहे एक मालवाहक टेम्पो जिस पर भोज का सामान लदा था, गंगा मेें जा गिरी। चालक किसी तरह जान बचाकर गंगा से निकल गया लेकिन उसकी मालवाहक टेम्पो भोज की सामान सहित गंगा मे लापाता हो गई। इस घटना से पीपापुल के दोनों तरफ अफरा-तफरी मच गई। पीपापुल के दोनों तरफ वाहन और पैदल जाने वाले लोग फंस गए। यह तो संयोग था कि जंहा पर यह घटना हुई वंहा पर सिर्फ मालवाहक टेम्पो हीं वंहा पहुंची थी, अन्यथा एक बड़ी हादसा हो सकती थी। बताया जाता है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद निवासी सुनील पासवान कच्चीदरगाह से शादी के लिए भोज का सामान मालवाहक टेम्पो पर लादकर पीपापुल के रास्ते सैदाबाद भेज रहे थे। स्थानीय गोताखोर की मदद से लापाता टेम्पो की गंगा मे खोज की गयी लेकिन अंधेरा अधिक हो जाने के कारण पता नही चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही नदी थाना पुलिस कच्चीदरगाह पुलिस पीपापुल के पास पहुंचकर वाहनों व लोगों से खाली कराया। दुसरी तरफ वैशाली जिले के रुस्तम पुर पुलिस भी वाहनो एवं लोगों को शेष पीपापुल से खाली करा दिया। फिलवक्त गंगा के दोनो तरफ बारकोडिंग लगा वाहनों का आवागमन रोक लगा दी है। जानकारी के अनुसार प्रशासन ने गंगा मे बढ़ते जलस्तर को देखते हुए भी पीपापुल को नही खोल पाया जबकि पटना गाय घाट की पीपापुल को पहले ही खोल दिया गया था। यदि समय रहते प्रशासन द्वारा पीपापुल खोल दिया जाता तो शायद यह हादसा नही हो पाती। नदी थाना पुलिस ने किसी के डुबने की बात से इंकार किया है ।

About Post Author

You may have missed