November 21, 2025

फुलवारी में एनएच-98 से लेकर बाईपास में ट्रकों की लगी रही लंबी कतार, जाम से परेशान होते रहे लोग

फुलवारीशरीफ, (अजित)। नो एंट्री लगाने के बावजूद फुलवारीशरीफ शहर में एनएच-98 से लेकर अनीसाबाद और न्यू बाईपास में करीब 15 किलोमीटर तक भारी वाहन ट्रकों की लंबी कतार लगी रही जिससे दोपहर तक लोग जाम से परेशान हलकान होते रहे। अधिकांश ट्रैकों पर बालू लोडेड देखा गया जो पटना के पश्चिम मिलकर से आ रहे थे और सुबह के 6:00 के बाद तक फुलवारीशरीफ शहर में एम्स रोड पटना खगौल रोड टमटम पड़ाव अनीसाबाद हारून नगर मोर साकेत बिहार मोर बल्लामीचक अनिसाबाद गोलंबर न्यू बाईपास में बेउर से लेकर सिपारा रामकृष्ण नगर जगनपुरा और जीरोमाइल तक ट्रैकों की लंबी-लंबी कतार लगी रही जिसके चलते सुबह से स्कूल बसें रोजमर्रा आने जाने वाले लोग ड्यूटी आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हुई। इस भीषण जाम में कई स्कूलों की फंसी बसें काफी देर से बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे। पटना के पश्चिमी इलाके से फुलवारीशरीफ शहर होकर पटना के पूर्व की ओर जीरोमाइल तक जाने वाला एक लेन पूरी तरह ट्रकों के कतार से जम रहा। कोई एक लाइन में जम के चलते लोग दूसरे मार्ग से रॉन्ग साइड से आवाजाही आई करने लगे इसके बाद उस दुसरे लाइन में भी लोगों को आने-जाने में परेशानियां झेलनी पड़ी। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक प्रशासन ने नौबतपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ से न्यू बाइपास होते हुए जीरो माइल से गांधी सेतु जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है उसके बावजूद रोजाना सुबह से लेकर दोपहर 12:00 तक फुलवारी शरीफ से लेकर बाईपास में ट्रैकों की लंबी-लंबी कतार लग रही है। दोपहर 12:00 के बाद धीरे-धीरे ट्रकों की कतर शहर से निकलने लगती है जिसके बाद लोगों को परेशानी से थोड़ी राहत मिलती है।

You may have missed