October 29, 2025

pusu election-प्रशांत किशोर के बगैर फेल हो गई नीतीश कुमार की पार्टी ,पप्पू यादव तेज प्रताप सफ़ल रहें।

पटना। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में सत्ताधारी भाजपा जदयू की एबीवीपी एवं छात्र जदयू को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। pusu चुनाव मैं पप्पू यादव के पार्टी जन अधिकार छात्र परिषद एवं छात्र राजद को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पदों पर क्रमशः सफलता मिली। वही आइसा को पहली बार सेंट्रल पार्लर में स्थान मिला वहीं एबीवीपी महासचिव के पद पर जीतने में कामयाब रहे सबसे बुरा हाल छात्र जदयू कर रहा है। एक भी स्थान नहीं मिला अब इस हार के बाद जदयू अपने छात्र प्रकोष्ठ पर बड़े पैमाने पर तब्दीली की सोच सकता है। ज्ञातव्य हो कि पिछली बार पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में प्रख्यात रणनीतिकार एवं जदयू के वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बदौलत जदयू को अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई थी।मगर इस बार किसी ठोस रणनीतिकार की कमी जमकर खली। नतीजतन पार्टी चारों खाने चित हो गई।पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ (PUSU) चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद (JACP) का दबदबा रहा। पार्टी के मनीष कुमार ने अध्यक्ष और आमिर रजा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की। छात्र राजद के निशांत कुमार ने उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रियंका श्रीवास्तव ने महासचिव जबकि आइसा की कोमल कुमारी ने कोषाध्यक्ष के पद पर कब्जा जमाया। देर रात पांचवें और अंतिम चरण की मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए।

छात्र जदयू को नहीं मिली एक भी सीट

पिछली बार के पुसु चुनाव में एबीवीपी और छात्र जदयू का दबदबा रहा था। अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर छात्र जदयू जबकि उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया था। इस बार जेएसीपी के मनीष कुमार ने तीसरे राउंड की मतगणना के बाद जो बढ़त बनाई वह आखिर तक जारी रही। उन्हें 2815 वोट मिले। नजदीकी प्रतिद्वंद्वी छात्र राजद के आयुष को 2375 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद के उम्मीदवार निशांत कुमार 2910 वोट पाकर विजयी बने। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी छात्र लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 2209 वोट मिले। महासचिव पद पर पहले राउंड से ही एबीवीपी की प्रियंका श्रीवास्तव ने बढ़त बनाए रखी। उन्हें कुल 3731 वोट मिले। निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार उज्ज्वल कुमार 2869 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहे।संयुक्त सचिव पद पर जन अधिकार परिषद के आमिर राजा 3143 वोट पाकर विजयी रहे। दूसरे स्थान पर छात्र जदयू की हंसिका दयाल रहीं उन्हें 2611 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद पर आइसा की कोमल कुमारी ने भी लगातार बढ़त बनाए रखी। उन्हें कुल 2238 वोट मिले। छात्र जदयू के निकटतम प्रतिद्वंद्वी वाजिद शम्स को 1548 वोट मिले। पुसु चुनाव में पहली बार आइसा का खाता खुला है। पटना में हुए जलजमाव व अन्य मसलों पर जन अधिकार पार्टी की सक्रियता का लाभ जेएसीपी के उम्मीदवारों को मिला।शनिवार की देर रात छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आते ही विजयी प्रत्याशी और उनके समर्थकों की ओर से जश्न मनाया जाने लगा। जीत की घोषणा के साथ ही जेएसीपी समर्थकों ने मनीष कुमार को पगड़ी पहनाकर गोद में उठा लिया। देर रात तक छात्रों के बीच सेल्फी का दौर जारी रहा।

You may have missed